– थलीसैंण क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे नशा, चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे
कोटद्वार। पुलिस ने 54 किलो गांजे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत करवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे नशे के खिलाफ कारवाई की जा रही है। थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा सप्लायर जयपाल सिंह भण्डारी एवं बालम सिंह को सौंपखाल तिराहा, रसिया महादेव के पास से 53.975 गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थलीसैण पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।