सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज झण्डीचैड़ में किया जा रहा है। द्वितीय दिवस दिनांक 09 जनवरी 2024 को स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उत्तरी झण्डीचैड के रामलीला मैदान की साफ सफाई की गई। चैराहा के निकट एक धार्मिक शनि मंदिर है जो कि लोगों की आस्था का स्थान है, वहाँ पर भी स्वयंसेवियों द्वारा सफाई की गई इस दौरान कूड़े का निस्तारण भी किया गया साथ ही नारों के उद्घोष से क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। तृतीय दिवस दिनांक 10 जनवरी 2024 को स्वयंसेवियों द्वारा जनचेतना रैली जिसका विषय ‘‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ पर 05 किमी0 की एक पैदल रैली कर समस्त क्षेत्र की जनता को जागरूक किया। रैली शिविर स्थल से प्रारंभ होकर झण्डीचैड़ तत्पश्चात् किशनपुरी होते हुए उदयरामपुर एवं पुनः शिविर स्थल पर आकर सम्पन हुई। ‘‘जब होगा नशा मुक्त उत्तराखण्ड, तब होगा संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’, ‘‘नशे को मिटाना है, खुशहाली को लाना है’’ जैसे नारों से स्वयंसेवियों द्वारा समस्त जनता को जागरूक किया। चतुर्थ दिवस पर स्वयंसवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर दिन की शुरूआत की तत्पश्चात् शिविर स्थल के आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान तथा रख-रखाव का कार्य किया गया। चतुर्थ दिवस पर स्कूल प्रांगण में पानी के निकासी एवं कूडे़ की सफाई जैसे बिंदू मुख्य रहे। दिवस का समापन बौधिक सत्र के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, श्रीमती रेखा देवी, कार्यक्रम अधिकारी श्री नितिश कुमार, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल श्री अशोक जखमोला, श्री अनिल सैनी, श्रीमती सीमा पटवाल, श्रीमती ऋतु आदि मौजूद रहे।