कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।
समापन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख प्रज्वलित व पुष्पर्चन करके संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र ज़ख्मोला विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रणवीर निर्मोही ने की। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने 7 दिवसीय कार्यक्रम की आख्या को पड़कर कर किए गए कार्यों को सबके साथ साझा किया और बताया कि 7 दिनों में स्वयंसेवियों ने ऊर्जा स्रोत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान जन जागरूकता अभियान और डोर टू डोर रक्तदान शिविर के लिए जागरूक करने का कार्य किया यह भी बताया कि इन शिविर के लिए 7 दोनों का समय ज्यादा नहीं है और बताया कि 7 दिनों में स्वयंसेवियों ने जो समाज में उत्कृष्ट कार्य कर उसके लिए सभी को बधाई विद्यालय के प्रबंधक ने भी स्वयंसेवियों को अपने क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया स्वयंसेवियों की ओर से अर्जुन सिंह हर्षित देवरारि सृष्टि रावत ने अपने विचार साझा किया और बताया कि 7 दिन अपने घर जैसा ही अनुभव प्राप्त हुआअर्जुन सिंह और सृष्टि रावत को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया तथा अन्य में महिमा गुसाईं, सुमित रावत, आदित्य असवाल, आयुष नेगी, को आदर्श स्वयंसेवी हर्षित देवरारी, महक अग्रवाल ,दीपांशु रावत ,अभिनव नौटियाल, अनीश भंडारी, अंशिका गौर, को श्रेष्ठ दल नायक मोनू, निशांत अग्रवाल, निशा कश्यप, सोनिया, तानिया घनाशाला को निस्वार्थ सेवा भाव स्वयंसेवी तथा टीना नेगी, कृषि ,अनुज सकलानी, अशोक गुसाई को जिज्ञासु स्वयंसेवी चुना गया सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने इतनी ठंड और विपरीत परिस्थितियों में स्वयंसेवियो ने समाज में जो कार्य किया है इसके लिए उनको और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर राकेश चमोली, प्रेम संतोष ,रोहित बलोदी, संगीता रावत भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे