नायजीरियन लीडर सहित गैंग के 04 सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा
– कोटद्वार निवासी से की थी 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने मैट्रिमोनियम साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लोगों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोटद्वार निवासी से की गई 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि दिनांक 02.02.2022 को आmm खूनीबड़ कोटद्वार निवासी रघुबीर सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे उसने बताया कि वादी के साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 03 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-47/2022, धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी नायजीरिया निवासी चिनोंसो रोयकता, किरायेदार – गली न0 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-36 वर्ष, ममता निवासी गली न0 28 तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-34 वर्ष, ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रूमा राय निवासी किरायेदार गली न0 19 तुगलकाबाद एकसटेन्शन थाना गोविन्द पुरी दिल्ली उम्र-37, मौ. ताहिर उर्फ कासिम निwasi मकान न0 94 संतोष पुर तहसील नवाबगढ जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष को फरीदाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420/419/120 (B) भादवि व 66 (D) IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,
एसएसआई जयपाल सिहं चौहान, एसआई दीपक अरोरा, हे0का0 103 नापु0 सतेन्द्र यादव, हे0का0 68 नापु0 सन्तोष कुमार -CIU, का0 440 अमरजीत -साईबर सैल कोटद्वार, म0का0 82 नापु0 सुमन पांथरी, और म0होगा0 राखी जोशी शामिल रहे।