5 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट

अखिल भारतीय स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति संस्था ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। अखिल भारतीय स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति संस्था की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट की घोषणा की गई। समिति के अध्यक्ष अरुण भट्ट ने कहा कि समाजसेवी व पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय शशिधर भट्ट की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 5 जनवरी 2025 से आयोजित किया जाएगा।  12 जनवरी 2025 तक होने वाली उक्त प्रतियोगिता स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । 5 जनवरी को टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट के दौरान खेल मैदान में पहुंचने की अपील की।

इस अवसर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत,  आयोजक सचिव कर्नल चंद्र सिंह पटवाल,  जिला सचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष हरीश वर्मा,  सह सचिव गोपाल जसोला,  सिद्धार्थ उनियाल,  महेंद्र सिंह रावत,  फुटबॉल कोच ऋतिक नेगी, पुष्पेंद्र सिंह नेगी, सुनील रावत, रफन चौधरी, अतुल भट्ट, फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी,  मनीष भट्ट, साहिल रावत, शशि भूषण अमोली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!