डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष 2024 का चौथा दिन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्कर्ष 2024 के चौथे दिन टेबल टेनिस, वालीबॉल और कबड्डी के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए।
जीवानंदपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश प्रजापति, अध्यापिका अंशु प्रजापति, शिक्षक सुरदीप गुसाईं और पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित टेबल टेनिस सीनियर बालक वर्ग में कबीर (हेरिटेज अकादमी), नार्तिक (हेरिटेज अकादमी), सीनियर बालिका वर्ग में अविका बिडला (DAV पब्लिक स्कूल), सलोनी (ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल), टेबल टेनिस अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा ठाकुर (DAV), आन्या रावत (MKVN), अंडर-14 बालक वर्ग में अभिनव रावत (MKVN), अविसराय सिंह नेगी (SJCS) ने जीत हासिल की।
वॉलीबॉल अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में श्री सिद्धबली स्कूल ने एवीएन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में नवयुग स्कूल के खिलाडि़यों ने राइजिंग सन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे मैच में स्कॉलर एकेडमी ने एचसीपी को हराया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अजुर्न सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट और प्रबंधक शेखर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत और खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया।