पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हल्द्वानी । अल्मोड़ा व हल्द्वानी के बीच बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी रोडवेज की बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 26 यात्रियों के घायल व 04 यात्रियों की मृत्यु की सूचना है। हालांकि मृतकों के संबंध में अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए उचित उपचार देने के आदेश जारी किए हैं।
बुधवार को अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही परिवहन निगम की बस भीमताल के आमडाली के पास खाई में गिर गई। पुलिस के अनुसार बस में 30 यात्री सवार थे। घायलों को भीमताल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। घायलों को लेने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस रवाना हो गई है।