बच्चों ने मरीजों से मिलकर जानी जिंदगी की वास्तविकता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत जीवन की वास्तविकता को जानने और समझने के लिए छात्र- छात्राओं ने राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार का भ्रमण किया।
शनिवार को स्कूल के प्रबंधक फादर जार्ज थेक्कुमचेरियल और प्रधानाचार्य सिस्टर लिनेट के मार्गदर्शन में छात्र- छात्राएं बदरीनाथ रोड स्थित बेस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के जर्नल वार्ड और सर्जिकल में भर्ती मरीजों का हाल जाना, साथ ही उन्हें फल और अन्य जरुरी सामान वितरित किया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव पाल, प्रबंधक बलवीर सिंह रावत, डॉ. रीता बमोला सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।