सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विद्या मंदिर जानकीनगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा त्रि-दिवसीय कार्यालय, शैक्षिक मूल्यांकन एवं छात्रसंसद वार्षिक निरीक्षण हुआ पूर्ण ।
जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा त्रि-दिवसीय कार्यालय एवं लेखा निरीक्षण , छात्रसंसद एवं कन्याभारती तथा शैक्षिक गतिविधि मूल्यांकन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष अपने संबद्ध विद्यालयों में वार्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करता है वार्षिक निरीक्षण में विद्यालय के कार्यालय का आय व्यय एवं लेखा निरीक्षण, विद्यालय में गठित छात्र सांसद एवं कन्या भारती का कार्य निरीक्षण, सभी कक्षाओं में पठन पाठन की प्रक्रिया का निरीक्षण, आचार्य विभाग निरीक्षण एवं विद्यालय की अतिरिक्त गतिविधियों का आंतरिक निरीक्षण किया जाता है। इस सत्र में दिनांक 20 नवंबर से 22 नवंबर तक विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण प्रांतीय योजना अनुसार तय हुआ। विद्यालय में प्रांत कार्यालय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के निमित कार्यालय, आय व्यय, लेखा, छात्र संसद के समस्त विभाग आदि के निरीक्षक के रूप में स०वि०म०इ०का०बाबूगढ़ के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट एवं वरिष्ठ आचार्य मोहन सिंह रावत को नियुक्त किया गया तथा स्थानीय निरीक्षक के रूप में रा०स्ना०महा० कोटद्वार से रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० अभिषेक गोयल , डॉ० सुरेश कुमार, डॉ० आदेश कुमार आर्यकन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया । निरीक्षण के पश्चात आए निरीक्षणकर्ता द्वारा निरीक्षण आख्या प्रांत कार्यालय में जमा की जाएगी। अंतिम दिवस पर वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती द्वारा आगंतुक निरीक्षक महोदयों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, राकेश चमोली, सुबोध ध्यानी, शिवराम बडोला, भूपेंद्र रावत, मोहन सिंह गुसाईं, राजन कुमार, संगीता रावत, मधुबाला नौटियाल, सरोज नेगी, विनीता बिष्ट,नंदिनी नैथानी एवं संगीता कुकशाल आदि उपस्थिति रहे।