अजय खंतवाल बने कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष

देवी रोड के एक होटल में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव संपन्न

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। कोटद्वार प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी एवं सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद दूधपुरी के निर्देशन में सर्व सम्‍मति से अगामी वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

रविवार को देवी रोड स्थित एक होटल में आयोजित चुनाव के दौरान पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला ने अजय खंतवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसका पूर्व सचिव सुभाष नौटियाल ने अनुमोदन किया। बैठक में मौजूद सभी सदस्‍यों ने करतल ध्‍वनि से प्रस्‍ताव पर सहमति जताई।  इस प्रकार दैनिक जागरण के व्‍यूरो चीफ  अजय खंतवाल को कोटद्वार प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव के उपरांत नव निर्वाचित अध्‍यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें उन्‍होंने सचिव पद पर दिनेश पाल सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष पद पर विमल ध्यानी, कोषाध्यक्ष पद पर अनुपम भारद्वाज और  सहसचिव पद पर चंद्रजीत बिष्ट को जिम्मेदारी सौंपी। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में  चंद्र मोहन शुक्ला,  राजेश सेमवाल,  सुभाष नौटियाल,  चंद्रेश लखेड़ा, नरेश थपलियाल, आशीष बालोदी, नरेंद्र सिंह नेगी , अरविंद दुदपूड़ी, कमल बिष्ट, दीपक सुयाल, विवेक बनियाल, रणवीर चौहान एवं जगमोहन रावत को शामिल किया गया।  इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्‍य चुनाव अधिकारी द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इसके पश्चात नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक पत्रिका “मालिनी प्रवाह स्मारिका” इस वर्ष भी निकाली जाएगी। साथ ही इसी नाम से एक त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए सुभाष नौटियाल को संपादक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व में घोषित क्रिकेट मैत्री मैच के आयोजन पर भी सहमति बनी। इसके लिए गठित समिति में चंद्रेश लखेड़ा को अध्यक्ष (कप्तान) तथा सुभाष नौटियाल और दीपक सुयाल को सदस्य बनाया गया।

नव निर्वाचित अध्‍यक्ष अजय खंतवाल ने कहा कि कोटद्वार प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी पत्रकार हितों की रक्षा, संगठन की मजबूती एवं सामाजिक सरोकारों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *