– कंपोजिट विद्यालय मथुरापुर मोर नजीबाबाद में आयोजित किया गया कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 80 बच्चों को डेंटल किट दी गई।शुक्रवार को लायंस क्लब की ओर से कंपोजिट विद्यालय मथुरापुर मोर, तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर में जाकर लगभग 80 बच्चो को डेंटल कि ( टूथपेस्ट और टूथब्रश) बांटी गई। क्लब अध्यक्ष ला रोहित बत्ता जी द्वारा बच्चो को इसके नियमित उपयोग के लिए प्रोसाहित किया गया और क्लब सचिव ला प्रशांत रस्तोगी जी द्वारा इसका उपयोग करने के बारे मे बताया गया और उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रॉजेक्ट उनका क्लब लगातार करता रहता है और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ साथ क्लब सदस्य ला निताशा अग्रवाल जी और विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा बच्चियों को सैनिटरी पैड वितरित किए गए। इस मौके पर क्लब की ओर से ला रोहित बत्ता, ला प्रशांत रस्तोगी, ला निताशा अग्रवाल के साथ साथ विधालय की इंचार्ज मीना जखमोला, शिक्षकगण प्रियांका राय, रेखा रानी, अमित कुमार, शिक्षा मित्र राखी दुकलान आदि मौजूद रहे।