– होटल स्वामी 05 लाख की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
- सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने होटल की आड़ में चरस का अवेध धंधा करने के आरोप में एक होटल स्वामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 5 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है।
SSP पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बृहस्पतिवार शाम को चैकिंग के दौरान आरोपी कुमार क्षेत्री निवासी गोविंद नगर 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।