नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित्वकीय गया कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्षाेल्लास एवं भावुक वातावरण में किया गया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएँ निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मंच पर विद्यालय से जुड़ी अपनी मधुर स्मृतियों को प्रस्तुत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांधा।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में निरंतर मेहनत करते हुए अपने सपनों को साकार करें और विद्यालय का नाम रोशन करें। विद्यालय के संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने भी सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
दोपहर भोज के पश्चात कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया।
उपाधियाँ इस प्रकार रहीं .

Mr- NPS – Manas Kala
Miss NPS – Tamanna Bhadola
Mr- Spark – Abhishek
Miss Spark – Ishika Rautela
Gem of NPS – Aditya Dhulia
All Rounder – Mayank Shah/Priyanshi Chauhan
Student of the Year – Lucky/Anjani Dhasmana
Creative Person- Divyadarshini
Happiness Distributer – Sakshi Chauhan
Star in Discipline – Ayush Semwal/Vanshika Dhyani
Sports Person of the Year – Ayush Negi/Anamika
समारोह का संचालन ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों एवं कक्षा अध्यापक रजनीश कुमार तथा स्वाति रावत द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रशासिका अर्पिता नेगी ने भी सभी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह का समापन डी.जे. डांस एवं प्रधानाचार्या के आशीर्वाद के साथ भावुक क्षणों में हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, विशिष्ट अतिथि तथा कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।