जहर खाकर दादाजी के पास लेट गया मासूम, मौत

 

– उत्तराखंड के लंबगांव ऋषिकेश का एक चौंका देने वाला मामला

सिद्धबली न्यूज डेस्क

ऋषिकेश। मां की डांट से नाराज होकर एक 12 साल के  मासूम ने  कीटनाशक खा लिया। उसके बाद वो अपने दादा से के पास जाकर लेट गया। तबीयत बिगड़ी तों परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखंड के ऋषिकेश का यह चौंका देने वाला मामला है।बच्चे का नाम तनुज बताया जा रहा है। वह लंबगांव निवासी संजय भट्ट का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। मां का रो-रोकर बुला हाल है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक तनुज को मां ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे बच्चा काफी नाराज हो गया था। उन्होने बताया कि तभी खेती के लिए घर में रखा कीटनाशक बच्चे के हाथ लगा। उसने तुरंत वो कीटनाशक खा लिया औकर चुपचाप आकर अपने दादाजी के पास लेट गया।

पुलिस ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर परिवार परेशान गया, उन्होंने तनु से पूछा तो तो उसने बताया कि उसने कीटनाशक खा लिया गया है। यह सुनते ही परिवार वालों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में वह उसे लेकर लंबगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!