खतरनाक MDMA नशे की कीमत जान, पुलिस की खुली रह गई आंखें
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार । पथरी पुलिस ने जनपद में पहली बार दो करोड़ रुपये का एक नया प्रकार का नशा मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफ़ेटामिन M D M A उर्फ सफेद चिट्टा के साथ एक शातिर नशा तस्कर को दबोचा है। सुभाषगढ़ तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध की चेकिंग की गई उसके पास से 199 ग्राम अवैध MDMA बरामद किया गया। MDMA चिट्टा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई है। तस्कर ने अपना परिचय सरफराज निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर झबरेडा हरिद्वार के रुप में दिया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि MDMA बेहद घातक नशा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। हम इसकी सप्लाई करने वालों की पूरी चेन की जांच कर रहे हैं, जांच में नशा पंजाब से लाने की बात सामने आई है। जल्दी ही और लोग भी जेल जाएंगे।