कार में मिली चार लाख रुपए की स्मैक, पुलिस ने कार को किया सीज, तस्करवको भेजा जेल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। क्षेत्र के युवाओं को नशे की गर्त में डालने वाले एक नशा तस्कर को कोटद्वार पुलिस ने 13.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर का वाहन भी सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर नरेश नेगी निवासी शिवपुर को नगीना को जाने वाले सड़क मार्ग फाटक के पास से आई 10 कार में रखे 13.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
पुलिस तुम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार , मुख्य आरक्षी धनपाल, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार , मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार- सीआईयू शामिल थे।