संसाधनों की कमी के बाद भी जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2024 में शहरी क्षेत्र के स्कूलों और छात्रों को पछाड़ा, पाया पहला स्थान
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। S.C.E.R.T एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में, कोटद्वार के टी सी जी पब्लिक स्कूल में आयोजित डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2024 में इण्टर कालेज कांडाखाल लंगूर द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल के छात्र प्रियांशु बिष्ट के जज्बे ने उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हीरो बना दिया। कक्षा 11वीं के इस बाल वैतनिक ने विज्ञान प्रदर्शनी (वरिष्ठ वर्ग) ke मुख्य विषय “सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी” के उप विषय प्राकृतिक खेती में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। सुदूर अति दुर्गम क्षेत्र के इस विद्यालय के इस छात्र ने समाधानों के कमी का बावजूद प्रथम आकर, शहरी क्षेत्र के सुविधा सम्पन्न विद्यालयों और छात्रों को सोचने पर मजबूर किया है। छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय का छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है।