रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम सभा जवाड़ी निवासी थे शाहिद प्रमोद डबराल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल मातृभूमि की रक्षा करते बलिदान हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम सभा जवाड़ी निवासी प्रमोद डबराल दूसरी गढ़वाल राइफल में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बलिदान प्रमोद डबराल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा करते हुए प्रमोद डबराल द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।