भण्डारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस पर्यटकों को छोड़ने ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में जा रहा था
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रामनगर। रामनगर की ढेला नदी में पर्यटकों की जिप्सी बह गई । गनीमत रही के बहने से पूर्व पर्यटक वाहन से उतर गए थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भण्डारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस पर्यटकों को छोड़ने ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में जा रहा था। जहां ढेला नदी के उफान पर आने से अन्य पर्यटक भी ढेला नदी पर रुककर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इस जिप्सी चालक द्वारा पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को इस उफनती नदी में डाल दिया गया। जिससे यह तेज बहाव में बहने लगी, बताया जा रहा है की जिप्सी में 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिला दो पुरुष और एक बच्चा सवार बताए जा रहे हैं।