रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार मे हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार मे हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर “हिंदी के विकाश में बाधक तत्व एवं उनका उन्मूलन” विषय पर अन्तर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्णायक मीनाक्षी शर्मा, हिंदी विषय विशेषज्ञ हरीश रावत , मधुबाला नौटियाल विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला एवं प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया । तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका नंदिनी नैथानी ने भाषण प्रतियोगिता के नियम प्रतिभागियों के समक्ष रखे । कार्यक्रम में 08 विद्यालयों के सीनियर वर्ग के दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीसीजी पब्लिक स्कूल की अर्चिता काला ने प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रियांशी ने द्वितीय एवं टीसीजी पब्लिक स्कूल की श्रेयांशी एवम ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की कनिका तिवाड़ी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने प्रतिभागियों को हिंदी के प्रथम डिलीट डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल एवं चंद्र कुंवर बर्थवाल जी के जीवन की स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा की अपने उत्तराखंड के महान लेखकों एवं कवियों ने हिंदी भाषा के संवर्धन के लिए वृहद प्रयास किया। वर्तमान समय में आंग्ल भाषा सर्वाधिक प्रचलन है जिस कारण हिंदी के संवर्धन में भाषा ही बाधक बनी हुई है।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला , रोहित बलोदी, संगीता रावत, प्रतिभागी स्कूलों के संरक्षक आचार्य एवम बहिने आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रोहित बलोदी ने किया ।