लैंसडाउन में गुलदार के झपटने की यह दूसरी घटना, लोगों में दहशत
सिद्धबली न्यूज डेस्क
लैंसडौन। पर्यटन नगरी लैंसडौन में इन दिनों गुलदार का आतंक व्याप्त है। रविवार को कालेश्वर मंदिर के पास जा रहा था, तभी गुलदार युवक पर झपट पड़ा। बाइक गिरने से वह घायल हो गया। कैंट चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे पंकज रावत (22 वर्ष) कालेश्वर मंदिर के निकट बाइक में सवार होकर जा रहा था। तभी गुलदार ने युवक पर पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले के दौरान पंकज ने बाइक पर अपना संतुलन नही खोया और मौके से भाग गया। पंकज ने बताया कि गुलदार के साथ दो शवक भी देखे। इधर, कैंट चिकित्सालय के डा. संदीपन हलदर ने बताया की पंकज को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। एक सिंतबर को कालेश्वर मंदिर से आगे धूरा रोड़ पर बाल्मिकी बस्ती निवासी राहुल चौहान को भी गुलदार ने हमला करके घायल कर दिया था।