खेत में घास काटते समय भालू ने किया था हमला, उत्तरकाशी के सुनकुंडी गांव की घटना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी। गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क से सटे मोरी के सुनकुंडी गांव के पास खेतों में घास काट रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू से डरने की बजाय महिला अकेले ही भालू से भिड़ गई। लगभग दस मिनट तक संघर्ष चला। अंत में महिला के हौसले के आगे भालू को हार माननी पड़ी और वह जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर करीब आधे घंटे बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद दून मेडिकल कालेज, देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
वन भिगाग से मिली जानकारी के अनुसार मोरी के सुनकुंडी गांव निवासी कौंरी देवी (50) पत्नी सूरत सिंह रविवार सुबह साढ़े नौ बजे खेतों में चली गई। वहां कौंरी देवी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। कौंरी देवी ने दरांती से भालू पर एक के बाद एक कई वार किए। साथ ही भालू को भगाने के
लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज एक किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने सुन ली परंतु जब तक वह मौके पर पहुंचते तब तक भालू महिला के हाथ और पांव पर गहरे घाव कर चुका था। लेकिन, कौंरी देवी ने हिम्मत नहीं हारी। आखिर में भालू जंगल की ओर भाग गया। हमले से घायल कौंरी देवी लहूलुहान हो गईं। घटनास्थल से गांव दूर था। इस वजह से कोई समय पर बचाव के लिए नहीं पहुंच पाया।