श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित की जा रही है कथा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। शोभा यात्रा श्रीबालाजी मन्दिर से प्रारम्भ हुई । यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्धल दीपक वेडिंग प्वाइंट मे समाप्त हुई।
पहले दिन प्रवचन करते हुए गो गंगा कृपाकांक्षी संत गोपाल मणि ने कहा कि अपनी जुबान से मैं शब्द हटाओ। इससे सभी समस्याओं का समाधान संभव है। जीवन और श्रीराम कथा की शुरुआत प्रमाण में है। रामचरित मानस में तुलसीदास ने सात श्लोक लिखे हैं। स्वर्ग और बैंकुठ की भी सात ही सीढ़ियां हैं। सप्ताह में भी सात ही दिन हैं। इसलिए आपका कोई भी दिन बिना प्रणाम के नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय में 33 करोड़ देवी- देवताओं का वास है। गोमाता की पूजा और सेवा करने से सभी देवी देवताओं की पूजा संपन्न हो जाती है।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, महावीर सिंह रावत, राजेन्द्र जखमोला, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, जसपाल सिंह रावत, गिरीश जखमोला, राजेंद्र पुरोहित, अनुसूया मुंडेपी, सरस्वती कोठारी, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।