कोटद्वार की सड़कों पर निकाली रैली, नारेबाजी कर जताया रोष
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के बिकास की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों के विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतरकर शहर में रैली निकाली। उन्होंने नारेबाजी के साथ सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने राज नेताओं पर कोटद्वार की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार है, जो पूरे गढ़वाल को प्रतिनिधित्व करता है। और यहां कि जनता ही बिकास के लिए अपेक्षित है।
सत्य यही है कि जहां सरकार अगर कोटद्वार की अनदेखी कर रही है, और बिपक्ष चुप चाप है तो समाज को सामने आना पड़ता है। कोटद्वार सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने यहां पर मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ता है। सैनिक हमेशा सत्य का साथ देता है। राष्ट्र हित, समाज हित और सैनिक हित हमेशा उद्देश्य रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जब व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम नहीं करती तो गौरव सैनिकों को अपने अनुभव और साहस से समाज के हित के लिए इच्छा शक्ति व सकारात्मक सोच के साथ सड़कों पर उतरना पड़ता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कोटद्वार के अधूरे कार्यों केन्द्रीय विद्यालय समेत सभी विकास कार्यों को पूरा करने की मांग की।