टप्पेबाजी गैंग का सरगना 25,000 रूपये का ईनामी बदमाश पकड़ा गया

विगत 02 वर्षों से पौड़ी पुलिस को थी तलाश, कई राज्यों में अलग-अलग ठिकाने बदलकर लगातार दे रहा था पुलिस को चकमा, पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग का सरगना 25,000 रूपये का ईनामी बदमाश को दिल्ली से दबोचने में सफलता हासिल की है। यह बदमाश पीछे दो वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था।

कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 01.09.2022 को कोटद्वार निवासी लोकमणी डोबरियाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि वे पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने शातिराना अंदाज में वादी का थैला काटकर उसमें से ₹1,46,000/- रूपये चोरी कर लिये है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-217/2022, धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान मोगली सिसौदिया का अपने साथी के साथ घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी/ CCTV फुटेज व अथक प्रयास से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त बाल अपचारी को मय ₹ 60,000/- के साथ बस अड्डा कोटद्वार के पास से पुलिस संरक्षण में लिया गया था।  अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त मोगली सिसौदिया लगातार अपने ठिकाने व मोबाईल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा ₹ 25,000/- का ईनाम घोषित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार फरार ईनामी अभियुक्त मोगली सिसौदिया को दिनाँक 02.09.2024 को दिल्ली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में. प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव,  प्रभारी सीआईयू कमलेश शर्मा,  उप निरीक्षक मेहराजुद्दीन,  अपर उप निरीक्षक एहसान अली, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार ,  हेड कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, कांस्टेबल राहुल साआईयू , कांस्टेबल हरीश सीआईयू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!