एरोबिक्स में डीएवी कोटद्वार रीशू असवाल, को मिली सीधे नेशनल लेवल के लिए एंट्री
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में डीएवी प्रबंध कृत समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 के तहत राज्य स्तरीय टीम के चयन के लिए फुटबॉल,शतरंज , एरोबिक्स, बॉक्सिंग, वुशू, कबड्डी, ताईकुवोंडू और वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जोन ‘ए’ में डीएवी कोटद्वार, डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार , वीएम. डीएवी हरिद्वार और डीएवी देहरादून एवं जोन ‘बी’ के अन्तर्गत डीएवी काशीपुर, हल्द्वानी व बाजपुर की टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को बालभद्रपु स्तिथ विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का सर्वप्रथम प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया और इसके पश्चात उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के सुअवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात डीएवी गान के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
फुटबॉल (बालक वर्ग) प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 में जोन बी, अंडर 17 एवम् अंडर 19 में जोन ए की टीम का दबदबा रहा।
वालीबाल (बालक वर्ग) प्रतियोगिता में अंडर 14 के अंतर्गत जोन बी, अंडर 17 जोन ए, अंडर 19 जोन बी, अंडर 19 (बालिका वर्ग) में जोन ए की टीम ने जीत हासिल की। एरोबिक्स में रीशू असवाल, डीएवी कोटद्वार सीधे नेशनल लेवल पर चयनित हुए हैं।
वहीं डीएवी देहरादून में आयोजित विभिन्न खेलों में अंडर 19 बालिका वर्ग के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में एवं अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी कोटद्वार की टीम ने जी हासिल की। इसी क्रम में शतरंज में अनंत भारद्वाज व आयुष बर्थवाल ने स्वर्ण, योगा में संस्कृति गुसाईं ने स्वर्ण व अवनी भोज ने रजत पदक हासिल किया। बॉक्सिंग, वुशू, ताईकुवोंडू में डी ए वी कोटद्वार विजयी रहा ! विजयी प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। मैच का आँखों देखा हाल सीमा रावत ने सुनाया।