एसजीआरआर स्कूल के छात्र आयुष पवांर ने जीती मैराथन दौड़
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचन्द को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एमकेवीएन कण्वघाटी द्वारा अन्तर्विद्यालयी 07 किमी मैराथन दौड़ और रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को मैराथन दौड़ कण्वाश्रम पुल से शुरू होकर एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के प्रांगण में समाप्त हुई। इस 07 किमी0 लम्बी दूरी को 350 धावकों ने अपने प्रतिभा एवं शारीरिक दमखम के बल पर तय किया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के 21 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एएसपी जया बलूनी, एसएचओ मणिभूषण श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र कोठारी, विपिन जदली, एवं चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से रिब्बन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए मैराथन का शुभारम्भ किया।
अपनी मेहनत एवं परिश्रम का परिचय देते हुए धावकों ने एमकेवीएन स्कूल पहुँचकर दौड़ पूरी की । जिसमें एसजीआरआर स्कूल कोटद्वार के आयुष पवांर, जी.आई.सी. सुखरौ के नकुल सैनी, जी.आई.सी. मोटाढाक के अनमोल ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के देवेश जखवाल ने चतुर्थ, एवीएन हल्दुखाता के सागर रावत ने पंचम, डीएवी कोटद्वार के मोहित चौहान ने छठे, एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के शुभम अधिकारी सातवें, एवीएन हल्दुखाता के हिमांशु रावत आठवें, जी.आई.सी. सुखरौ के नकुल करियाना नवें और आरपी पब्लिक स्कूल के अनशुमन ने दसवा स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमश-2,100, 1,500 व 1,100 की धनराशि, टी-शर्ट, ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गए।
वहीं बालिकाओं के लिए आयोजित रस्साकस्सी प्रतियोगिता में क्षेत्र के दस विद्यालयो ने प्रतिभाग किया जिसमें एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की छात्राओं ने बाजी मारी।
समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी एवं कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ द्वारा रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम की छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति-पत्र दिये गये। इस अवसर पर श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आये सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उन सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन में रहते हुए इन सभी प्रतिभागियों ने जीत हाँसिल की। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने बच्चों को में खेल के प्रति प्रोत्साहित किया साथ ही बच्चों मेें खेल भावना को बढ़ावा देगी देने के लिए निरंन्तर प्रयासरत् रहने की लिए कहा गया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने भारत माता वंदना, देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये। ये सभी प्रतियोगिताएँ कॉर्डिनेटर श्री अशोक जखमोला जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री नितिश कुमार जी द्वारा किया गया।
लेट्स रन मैराथन व रस्साकस्सी प्रतियोगिता में एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, परमार्थ वैदिक गुरूकुल, डी.ए.वी. कोटद्वार, जी.आई.सी. सुखरौ, बलूनी पब्लिक स्कूल, एस.पी.वी.एम झण्डीचौड़, जी.आई.सी. कण्वघाटी, एस.जी.आर.आर. कोटद्वार, एस.जी.आर.आर. कण्वघाटी, ए.वी.एन. पब्लिक स्कूल हल्दूखाता, बालभारती स्कूल उमरावनगर, जी.आई.सी.झण्डीचौड, आई.सी. मोटाढाक, आर.पी. पब्लिक स्कूल, ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल, आर.सी.डी. पब्लिक स्कूल, मदरलैण्ड अकादमी कोटद्वार, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मोटाढाक, नवयुग पब्लिक स्कूल उमरावनगर, अटल उत्कृष्ट जी.आई.सी किशनपुरी तथा एसवीएम कोटद्वार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मंयक प्रकाश कोठारी “भारतीय“, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, सूरज रमोला, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अशोक जखमोला, अनिल सैनी, पूनम, चिराग, पुष्कर कुमार, राजेन्द्र कुमार, सीमा पटवाल, अतुल बडोला, ऋतु, अमृता रावत, तुलिका पंत, अनिता नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।