बलूनी बब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित की गई अंतर्विद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। हॉकिवक जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से खेल सप्ताह के रूप में मनाने के लिए इंटर स्कूल छात्र एवं छात्राओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की 40 टीमों ने प्रतिभाग किया।
बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का बतौर मुख्य अतिथि एएसपी कोटद्वार जाया बलोनी और बलूनी क्लासेज की डायरेक्टर एवं समाजसेवी अभिलाषा भारद्वाज ने शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में डेफोडिल स्कूल और बालिका वर्ग में डीएवी स्कूल की टीम विजेता रही। जबकि एमकेवीएन स्कूल और स्कॉलर्स एकेडमी की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष के जन संपर्क अधिकारी मनीराम, संजीव थपलियाल, प्रधानाचार्य जूही नेगी, रोशन भारद्वाज , पंकज शर्मा, पवन देवरानी ,प्रदीप रावत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।