नवयुग की मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जूझे नन्हे गोविंदा

नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया जन्माष्टमी महोत्सव

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धर कर सबका मन मोहा।

पदमपुर मोटाढाक स्तिथ विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने, राधा कृष्ण की आकर्षक पोशाकों को धारण कर, अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर डांस किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभिभावकों की अपने बच्चों के साथ नृत्य प्रतियोगिता रही, जिसमें कक्षा नर्सरी , एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या द्वारा पुरुष्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर  सरिता देवी, द्वितीय स्थान पर  सीमा द्विवेदी एवं तृतीय स्थान रेखा देवी ने प्राप्त किया। जबकि ज्योति देवी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
राधा कृष्ण के स्वरूपों में बने बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर, सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसा लग रहा था मानो, हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप ही हों। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इसका महत्व बताया।
उन्होंने बताया कि, पूरी दुनिया में कृष्ण जैसा पुत्र नहीं और मित्र नहीं। जिन्होंने दुनिया को सत्कर्म पर चलने की राह दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!