अनन्या, शिवांश और शुलक्ष्य, त्रिषा की रही बेस्ट राधा कृष्णा जोड़ी

MKVN स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर विद्यालय में हुआ दही-हाँडी कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बडे़ हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूलों के प्रांगण में कृष्ण की रास लीला का भी मंचन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया एवं राधा-कृष्ण की झाँकी प्रस्तुत की गई ।

राधा-कृष्ण बन कर आये बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नटखट बच्चों ने मिल जुलकर जन्माष्टमी समारोह में खूब लुत्फ उठाया। ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’, ‘नंद के आनन्द भयौ’, ‘गोविंदा आला ले’ जैसे भजनों एवं गीतों पर राधा-कृष्ण बनकर आये बच्चों ने बडे़ ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में फेन्सी ड्रेस काॅम्पटिशन तथा मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा नर्सरी से बेस्ट कृष्णा रिधान गुसाँई एवं कक्षा यूकेजी से बेस्ट राधा अनिका, यशोधा माँ के रूप में कक्षा एलकेजी की आद्विका चैधरी तथा अनय बिष्ट को बेस्ट बलराम चुना गया। गोपियों के वेष में दिव्यांशी, निहिरा बिष्ट व मिशिका को चुना गया। वहीं दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में भी कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में झाँकियों का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कृष्ण जी की पेंटिंग, नन्हें-2 बच्चों ने कृष्ण-राधा बनकर ‘कान्हा सो जा जरा’, ‘वो किशना है’, मैया यशोदा’ गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में बेस्ट राधा कृष्णा जोड़ी अनन्या और शिवांश व शुलक्ष्य और त्रिषा को चुना गया। कृष्ण लीला पर आधारित दही-हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों ने हांडी फोड़कर एक दूसरे को माखन-मिश्री खिलाकर उत्सव मनाया।

इसी क्रम में एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में हुई बेस्ट राधा-कृष्ण जोड़ी को भी चुना गया जिसमें प्रथम स्थान पर अवनी व नव्या द्वितीय स्थान पर आरोही व रोनित तथा तृतीय स्थान पर सृष्टि एवं देवांश सिंह पवांर रहे वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में क्रमशः अनुष्का डबराल, मन्नत एवं इशानी डबराल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।

स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी द्वारा राधा-कृष्ण की जोड़ी और कृष्ण रास लीला को बड़ा ही सराहा गया। इस कार्यक्रम को पूर्ण बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, ज्योति, कान्ता देवी, अनुप्रिया शर्मा, पूनम कुकरेती, अंजू रावत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या  आरती कण्डवाल, संजय जोशी,  रेखा नेगी,  कविता रावत,  पुष्पा केष्टवाल,  नितिश कुमार , राजेन्द्र कुमार, पूनम गुसाँई, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्याार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!