बच्चों ने राधा , कृष्ण, सुदामा, नंद, यशोदा, बलराम आदि का वेष धारण कर दी मनमोहक प्रस्तुति
सिद्धबली न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। डीएवी. पब्लिक स्कूल कोटद्वार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।
शनिवार को बालभद्रपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी परंपरा के अनुसार हवन के द्वारा किया गया। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा , कृष्ण, सुदामा, नंद, यशोदा, बलराम आदि का वेष धारण कर ‘मैया यशोदा..’,राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.. आदि गीतों पर सुंदर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय में सदनवार श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक सदन प्रथम, नीलगिरि सदन द्वितीय और हिमालय सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह से बांसुरी , मुकुट, मटकी सजावट आदि क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया न सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ व बधाई दी। उन्होंने श्रीकृष्ण के सद्गुणों को अपनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । इस सुअवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Very nice