124वीं रामलीला का 30 सितंबर से 13 अक्तूबर तक होगा मंचन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। श्री रामलीला कमेटी दुगड्डा की आगामी 124वें रामलीला के मंचन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही रामलीला का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका दुगड्डा सभागार में आयोजित बैठक में समाजसेवी व वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप बडोला को रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही योगेंद्र बिष्ट को सचिव, वृज मोहन सिंह और बिनायक नेगी को उपाध्यक्ष पुष्कर भारद्वाज और अनूप गुप्ता को सहसचिव, राहुल जैन को कोषाध्यक्ष, शिवचंद्र, बीरेन्द्र शाह, नरेन्द्र शहनाई, संदीप नेगी को संरक्षक, अमन गुसाई, विपिन गुंसाई, सुनील कुमार, शरिफ नैतिक को मंत्री, संजीव कोटनाला को निर्देशक, आशीष राजपूत और तरून जोशी को सह निर्देशक, नरेन्द्र शहनाई, संदीप रावत, पुष्कर रावत और दीपक को संगीत निर्देशक, अमन जैन, पुष्कर, करन, दीपक, मनोज भट्ट, अक्षित राजपूत, आरुष, हैप्पी और भगवंत बिष्ट को सर्व सम्मति से व्यवस्थापक मनोनीत किया गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष प्रदीप बडोला ने बताया कि रामलीला का मंचन भव्य रुप से किया जाएगा। इसके लिए 10 सितंबर से पूर्वाभ्यास शुरु किया जाएगा और 124वीं रामलीला का मंचन 30 सितंबर से 13 अक्तूबर तक आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय और क्षेत्र की श्रद्धालु जनता से मंचन में सहयोग करने की अपील की है।