जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों को किए सीड बाल वितरित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। ग्रीन पल्स सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे आराध्या सीड बाल अभियान के तहत बृहस्पतिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में सीड बाल वितरण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय चौधरी ने लगातार बढ़ रहे तापमान को चिंतनीय बताया। कहा कि ओजोन परत नष्ट होती जा रही है व पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की मार झेल रहा है और इस ग्लोबल वार्मिंग का दोषी भी मानव समाज ही है। कहा कि आज तक मानव ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। लेकिन, अब पर्यावरणीय क्षति को बंद करना होगा। मानव समाज ही पर्यावरण क्षति का दोषी है व अब मानव समाज को ही पर्यावरण के संरक्षण को आगे आना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। उन्होंने सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सीड बाल के जरिए बड़े क्षेत्र को कम समय में हरा-भरा किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने सभी जनों को सीड बाल भी वितरित किए।
इस मौके पर परिवार न्यायाधीश विवेक द्विवेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्विवेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांत, न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनिया, कोटद्वार बार संघ के अध्यक्ष अजय पंत, टीसीजी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घिल्डियाल, टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीना, ग्रीन पल्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल सहित कई अधिवक्ता व सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।