विस अध्यक्ष ने कोटद्वार नगर निगम की व्यवस्थाओं को लेकर शहरी विकास विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार नगर निगम की कुड़ा निस्तारण, ट्रेचिंग ग्राउंड, नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर नगर के गड्डे आदि समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारीयों की बैठक ली। उन्होंने नगर निगम कोटद्वार को व्यवस्थित करने के लिए शहर से जुड़े अनेक जनहित के मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिये।
बुधवार को शासकीय आवास यमुना कालोनी देहरादून में आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने फुटपाथ निर्माण, पार्क निर्माण व सौंदर्यीकरण के साथ ही 256 बीगा भूमी पर बांउड्री निर्माण व नयी गौशाला खोलने का कार्य यथाशीघ्र करने को कहा। इसके अलावा पंचायत भवनों में लाइब्रेरी व महिला समूह को ट्रेनिंग प्रोग्राम के अतरिक्त शहर के सभी क्षेत्रों में सोलर व स्ट्रीट लाईट की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सचिव शहरी विकास नितेश झा, निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया, रवि पाण्डे आदि उपस्थित रहे।