दुष्कर्मी को पनाह देना पड़ा भारी, घर पर गरजा सीएम धामी का बुलडोजर

पावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र का मामला, दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आश्रय देने का मामला

सिद्धबली न्यूज डेस्क

रुद्रपुर। पावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को अपने घर में पनाह देना भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुलडोजर ने उसके घर को जमीदोज कर दिया।

बनबसा के बैलबंद गौठ में एसडीएम आकाश जोशी  एसडीओ यूपी कैनाल और एसओ को साथ लेते हुए गांव में पहुंचे। उन्होने बताया कि यूपी पीलीभीत निवासी आरोपी अफसार ने 30 जुलाई को बनबसा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। जिस मामले में पीड़ित पक्ष की सूचना मिलते ही बनबसा पुलिस ने यूपी पीलीभीत जनपद निवासी अफसार को नैनीताल जनपद से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। कहा कि सीएम धामी के उत्तराखंड को अपराध मुक्त करने के निर्देशों के क्रम में अपराधियों व अपराधियों को आश्रय देने वालो प्रशासन व पुलिस कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है। इसलिए जो भी व्यक्ति अपराध को अंजाम देगा या अपराधियों को शरण देगा उसे हरगिज बक्सा नहीं जाएगा, सख्त कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!