अमित सिंह नेगी को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की अहम जिम्मेदारी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी अमित सिंह नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी की ओर से इस संबंध में नियुक्तियां की गई हैं।
इससे पूर्व अमित नेगी उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्ष 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी ने कोरोनाकाल के दौरान भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। आईएएस अधिकारी अमित नेगी के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।