बिरोखाल ब्लॉक के सेरा थापला गाउं का मामला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बिरोखाल ब्लॉक के सेरा थापला गाउं के पास घास काट रही एक महिला पर भालू में हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील बीरोंखाल के ग्राम सेरा थापला निवासी महिला हीरा देवी (32) पत्नी रघुवीर सिंह सोमवार सुबह करीब 10 बजे गांव से पास के गदेरे में घास काट रही थी। Gadere के पास पानी से चलने वाला घराट है। वह घास काटते हुए घराट के पास पहुंच गई। तभी घराट के अंदर से भालू बाहर आ गया। विशालकाय भालू को सामने देख महिला के होश उड़ गए, इस से पहले कि महिला हरकत में आती भालू ने उसपर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोगों के हो हल्ला करने पर भालू भाग गया। भालू के हमले से महिला लहू लुहान हो गई। ग्रामीणों ने 108 की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया।