विकासखंड कार्यालय कोट की ओर कुछ कार्य से गए थे, नहाने के उतरे थे नदी में
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल स्थित कोट ब्लॉक के गदेरे में नहाते हुए दो युवकों की डुबने से मौत हो गई एसडीआरएफ टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। युवकों के मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
पौड़ी के थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि कोट ब्लॉक के खडेत गांव निवासी प्रियांशु तथा रविंद्र घर से विकासखंड कार्यालय कोट की ओर कुछ कार्य से गए थे। बताया गया कि यहां से दोनों गैंतीछेड़ा नामक स्थान पहुंचे तथा गदेरे में नहाने लगे।
गदेरे में बरसात के चलते इन दिनों पानी काफी बढ़ा है।जब देर तक भी वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन और स्थानीय लोग खोजबीन में जुट गए। गदेरे के समीप देखा तो वहां बाइक, कपड़े मिले। सूचना पर एसडीआरफ की टीम रात को ही मौके पर पहुंची। रात्रि को एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान रविंद्र सिंह के रुप में हुई है। रात्रि होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। सोमवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रियांशु का शव भी बरामद कर लिया है।