एसडीएम कोटद्वार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार में बिजली कटौती रोकने, बिलों में बढ़ोतरी (सरचार्ज/अतरिक्त शुल्क) को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोटद्वार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली के बिलों में सरचार्ज (अतिरिक्त शुल्क) लगाया गया है । जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है ।
वर्तमान में बिजली बिलों में विभाग की ओर से मनमाने चार्ज लगाए जा रहे हैं, कभी फ्यूल चार्जेज तो कभी फिक्स चार्जेज सहित अन्य चार्जेज में वृद्धि की जा रही है साथ ही उपभोक्ताओं से बिजली मीटर की सिक्योरिटी राशि भी दोबारा ली जा रही है। इस कारण कई उपभोक्ताओं के बिल दोगुने हो गए हैं, जिस पर तुरंत रोक लगाई जाने की मांग की गई।
दूसरी ओर कोटद्वार के आम जनमानस अघोषित बिजली कटौती से भी त्रस्त हैं ,पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर विद्युत दरें बढ़ाने का निर्णय सीधा अत्याचार है, जिसकी महानगर कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। इन मुद्दों को लेकर राज्यपाल, उत्तराखंड से संज्ञान लेने की मांग करते हुए तत्काल राज्य सरकार/ ऊर्जा निगम को बढ़े हुए बिल वापस लेने के लिए निर्देशित करने का निवेदन किया जिससे आमजन को राहत मिल सके।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में, महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, सुनील दत्त सेमवाल, धीरेंद्र बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, गणेश नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, ताजबर सिंह नेगी, राजेन्द्र असवाल, मानशेर सिंह सैनी, राजीव कपूर, कमल बिष्ट, सुरेंद नेगी, कुलवंत सिंह पुंडीर, अनुज, मनीष चातुरी, राजकुमार आदि मौजूद रहे।