पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शातिर अभियुक्त ने पत्नी की हत्या को दिया था आत्महत्या का रूप

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाले एक शातिर अभयुक्त को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि
दिनांक 04.07.2024 को वादी शिवलाल, निवासी-प्रतीतनगर, पोस्ट व थाना रायवाला जनपद देहरादून ने कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 30.06.2024 की रात्रि समय 11.32 बजे अभियुक्त राजेश कुमार द्वारा वादी की पुत्री रिता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी- हाल पता- नागेश्वर गली, श्रीनगर,मूल पता ग्राम-ओडियारी, पो0-कांडाखाल, पौडी की मारपीट कर हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-43/2024 धारा 302 भा.द.वि बनाम राजेश कुमार पंजीकृत किया। मृतका के पति से पूछताछ करने में उनके द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी के द्वारा आत्महत्या की गई है और घटनास्थल की रूपरेखा भी हत्या को आत्महत्या दर्शाने जैसे बनाई गई थी।

बताया कि दिनांक 22.07.24 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चश्मदीद गवाह अभियुक्त के नाबालिग पुत्र के  न्यायालय के समक्ष धारा 183 BNSS के तहत बयान कराये गये। जिसमें बालक द्वारा अपने बयानों में बताया कि दिनांक 30.06.2024 को रात्रि में उसके पिता ने उसकी मां रीता देवी के सिर पर बैट मारकर व गला दबाकर हत्या करना बताया और किसी को ना बताने हेतु कहा गया । बालक के बयानों एवं विवेचक द्वारा साक्ष्यों के संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राजेश कुमार ( मृतका के पति) को पुलिस टीम द्वारा पौडी से गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत और आरक्षी हरदयाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!