रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज हरेला सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया
सिद्धबली न्यूज डेढ़
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज हरेला सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात अंतिम प्रतियोगिता निबंध लेखन एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में कक्षा एकादश से तनुजा रावत प्रथम, कक्षा द्वादश से अर्जुन सिंह द्वितीय एवं दीपांशु रावत तृतीय रहे, किशोर वर्ग में कक्षा दशम से प्रियंका अग्रवाल प्रथम, कक्षा नवम से विभूति द्वितीय एवं कक्षा दशम से लक्की तृतीय रहे। बाल वर्ग में कक्षा अष्टम से केशव चतुर्वेदी प्रथम, कक्षा सप्तम से अपर्णा द्वितीय एवं कक्षा षष्ठ से दिया राजपूत तृतीय रही । लोकनृत्य में सीनियर वर्ग में कक्षा एकादश तथा जूनियर वर्ग में कक्षा सप्तम विजयी रहे। अंत में सभी स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पुरुस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवराम बडोला, भूपेंद्र सिंह, सुबोध ध्यानी, रोहित बलोदी, मोहन सिंह, चंद्र प्रकाश , देवेंद्र कुमार , संगीता रावत, मधुबाला नौटियाल, नंदिनी नैथानी, विनीता बिष्ट, संगीता कुकशाल, प्रेरणा शर्मा एवं राकेश चमोली आदि उपस्थित रहे।