राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली-गुमखाल के मध्य सतपुली मल्ली के समीप हुई दुर्घटना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली-गुमखाल के बीच सीमेंट से भरा एक ट्रक खड्ड में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक सीमेंट लेकर कोटद्वार से पैठाणी के लिए रवाना हुआ। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गुमखाल से सतपुली की ओर जाते हुए सतपुली से करीब पांच किलोमीटर पहले सतपुली मल्ली के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम में घायल को ट्रक से बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक चालक बीरेंद्र सिंह (27) पुत्र कलम सिंह भंडारी ग्राम टेठी (कांडई), रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। घायल सचिन उर्फ मोनू (26) पुत्र बचन सिंह, ग्राम कांडा मल्ला को पुलिस ने 108 की मदद से हंस चिकित्सालय चमोलीसैंण में भर्ती करा दिया है।