उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में एक निर्दयी व्यक्ति द्वारा अपने दो मासूम बच्चों के सामने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तर कर लिया गया है। हत्या के बाद आरोपी लाश को घर में ही छोड़कर फरार हो गया था।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ”हमें शुक्रवार देर रात घटना की जानकारी मिली कि शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा किया और फिर अपने बच्चों के सामने ही पत्नी की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी।”
पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी ने पीड़िता को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसी रात उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी सुबह घर से भाग गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस ने जल्द ही उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया।