नोएडा के पॉश सेक्टर-40 में फ्लैट के अंदर सोमवार को 55 वर्षीय एक सुपरवाइजर की गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई। सुपरवाइजर की हत्या की आशंका जाहिर की गई है। मृतक की पहचान शशि शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी धर्मेंद्र शर्मा सेक्टर-82 में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं। सोमवार सुबह वह नोएडा के सेक्टर-40 स्थित जनता फ्लैट के एस ब्लॉक में रहने वाले अपने चाचा शशि शर्मा के मकान पर पहुंचे। मकान का दरवाजा खुला हुआ था और भीतर चाचा लहूलुहान हालत में मृत पड़े थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत सेक्टर-39 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कराए। अधेड़ शख्स के गले पर धारदार हथियार के वार के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि गला काटकर उसकी हत्या की गई है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शशि शर्मा नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर थे। वह सेक्टर-40 के इस फ्लैट में अकेले रह रहे थे। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिस फ्लैट में शशि की हत्या हुई है, उसमें वह करीब दो साल से रह रहे थे। इसके अलावा वह प्राधिकरण के एक ठेकेदार के साथ बीते 30 साल से काम कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक, शशि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इस घटना से सेक्टरवासियों में भय व्याप्त हो गया है।