ऑपरेशन सिन्दूर डाक्यूमेन्ट्री ने छात्र छात्राओं मे भरा देश भक्ति का जज्बा

नवयुग पब्लिक स्कूल में गढ़वाल राइफल्स की ओर से दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल कोटद्वार मे छात्र/छात्राओं को ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री दिखाई गई।
अगस्त महीने का अन्तिम कार्यदिवस छात्र/छात्राओं का बैग फ्री डे के रूप मे रहा। कार्यक्रम के शुरूआत मे प्रधानाचार्या नीलम नेगी के द्वारा मुख्य अतिथि लैन्सडोन के मेजर सुदीप व सेना के अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या ने अपने भाषण में सेना के पराक्रम व ऑपरेशन सिन्दूर की जानकारी दी। मुख्य अतिथि मेजर सुदीप ने कई अन्य ऑपरेशन व ऑपरेषन सिन्दूर के कारण व सफलता की जानकारी चलचित्र व विडियो के माध्यम से दी। सभी छात्र ऑपरेशन सिन्दूर डाक्यूमेन्ट्री देख उत्साहित नजर आये। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सेना की वीरताए देशभक्ति, तकनीकी क्षमता तथा आधुनिक युद्धक कौशल के बारे में जागरूक करना था। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना कि किस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस और उन्नत तकनीक का प्रयोग करके चुनौतियों का सामना किया और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के दौरान मेजर सुदीप ने छात्रों को यह भी समझाया कि राष्ट्र की सेवा केवल सीमाओं पर ही नहीं बल्कि शिक्षा अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से भी की जा सकती है। बच्चों ने अत्यंत उत्साह और ध्यानपूर्वक इस डॉक्यूमेंट्री को देखा तथा इसके बाद अनेक प्रश्न भी पूछेए जिनका उत्तर अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक दिया।
विद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत्त कर्नल जगत सिंह नेगी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से छात्रो को सम्बोधित किया एवं मेजर सुदीप व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय की प्रशासक अर्पिता नेगी ने सेना के ऑपरेशन की सफलता को गौरवशाली क्षण बताया। अन्त मे विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा गढ़वाल राइफ़ल रेजिमेंटल सेंटर लैन्सडोन के कमांडेंट बिग्रेडियर विनोद नेगी  का भी आभार व्यक्त किया जिन्होने अपनी टीम के माध्यम से छात्र/छात्राओं को इस महत्वपूर्ण बिषय पर जानकारी हेतू समय दिया।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी सेना अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ।
मंच का संचालन शिक्षक अरूण नैथानी व पूनम गौनियाल ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *