टीसीजी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार में आयोजित की गई अंतरविद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। टीसीजी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार में विद्यालय के संस्थापक त्रिभुवन चंद्र घिल्डियाल के 49वें जन्मदिवस की स्मृति में आठवीं अंतरविद्यालयी अंग्रेजी डिबेट (वाद-विवाद प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार क्षेत्र के 16 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
देवी रोड सीमलचौड़ स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में वरिश्ठ वर्ग का मुख्य विशय – ‘‘क्या अंतरिक्ष के सपने प्राकृतिक जरूरतों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैैैं?‘‘ एवं कनिश्ठ वर्ग में उक्त प्रतियोगिता का मुख्य विषय – ‘‘क्या प्रौद्योगिकी हमारी रचनात्मकता के पंख काट रही है?’’ पर प्रतियोगिता हुई।
निर्णायक डॉ. जितेन्द्र सिंह नेगी, असि. प्रोफसर डॉ. सुरभि मिश्रा और असि. प्रोफेसर डॉ. वर्शा सिंह द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर सीनियर वर्ग में एमकेवीएन प्रथम, स्कॉलर एकेडमी द्वितीय और एवीएन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल प्रथम, टीसीजीस्कूल ने द्वितीय और डीएवी स्कूल एवं डेफोडिल स्कूल संयुक रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीना जी के द्वारा प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि, निर्णायक मण्डल एवं अन्य उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्राओं प्राची, सलोनी चौहान एवं ऋशभ भंडारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ऊर्जा निगम की ई ई नंदिता अग्रवाल, बी ई ओ अमित कुमार चंद, अंबेष पंत, लवली धीमान, लक्ष्मी रावत, प्रियंका श्रीवास्तव, गोल्डी, अमनप्रीत कौर, शिल्पा रावत, नीलम नौडियाल, अनूप सिलास अंकित पंत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।