आईएचएमएस कॉलेज में आयोजित की गई एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेस (आईएचएमएस ) कॉलेज में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबाल और फुटबॉल में छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का
प्रदर्शन किया।

बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र छात्राओें से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की
अपील की। क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष अंकित कुकरेती और खेल समन्वयक गुरुदीप सिंह के मार्ग दर्शन में अजुर्न, गंभीर, गोपाल और प्रफुल हाउस वर्ग में वालीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिताएं हुईं। फुटबॉल बालक वर्ग में सभी हाउस के पहले लीग मैच हुए, जिसमें अपने बेहतर खेल के बदौलत गोपाल हाउस और अजुर्न हाउस की टीम फाइन में पहुंचे। फाइलन में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच गोल करने के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। पहले हाथ में अजुर्न हाउस ने पहला गोल मारकर एक गोल से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में गोपाल हाउस की टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी और कुछ देर बाद ही गोल मारकर अपनी टीम को एक एक की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद गोपाल हाउस ने मैच के अंतिम
समय में एक और गोल मारकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मैच में अनुराग नेगी ने रेफरी की भूमिका निभाई।

बालक वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता में अर्जुन हाउस ने गोपाल हाउस को पराजित किया, जबकि बालिका वर्ग में गंभीर हाउस ने गोपाल हाउस को हराकर प्रतियोगिता दीती। मैच में दिलवर सिंह रावत ने रेफरी की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं का आंखों देखा हाल कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल और आईक्यूएसई प्रभारी प्रवीन त्रिपाठी ने सुनाया। समापन के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को
प्रमाणपत्र, मैडल और ट्रॉफी प्रदान की।

मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।