10वीं पास के लिए डाक विभाग में 35 हजार वैकेंसी

 

15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरु, ऑनलाइन होगा आवेदन

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

दिल्‍ली। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जुलाई से की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

अभ्‍यर्थियों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास। दसवीं कक्षा में एक विषय मातृभाषा का जरूर होना चाहिए। कंप्यूटर और साइकिल चलाने का नॉलेज।

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस की बात करें तो सामान्य ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 100 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के लिए नि:शुल्क किया गया है।

उम्‍मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट बेसिस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्‍यम से होगा।

ऐसे करें आवेदन :

· ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

· होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

· जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

· मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

· एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

 

2 thoughts on “10वीं पास के लिए डाक विभाग में 35 हजार वैकेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!