सदस्यों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए 50 पौधे पौधों का रोपण किया गया। क्लब की सदस्यों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
सोमवार को रेलवे परिसर मे आयोजित उक्त पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है । हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए । इस अवसर पर शिल्पी अग्रवाल , शिप्रा अग्रवाल,अर्चना भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब कोटद्वार की सदस्यों ने पौधा रोपण के कार्य में भाग लिया। सभी इनरव्हील साथियों ने मिलकर नीम, गुलमोहर, फाक्स टेल पाम, बौटल पाम, हरसिंगार, चम्पा, अशोक,जकरंदा (नीला गुलमोहर) आदि के करीब 50 पौधों का रोपण कर के ‘इनरव्हील वाटिका’ की नींव रखी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना भाटिया, शिप्रा अग्रवाल , सपना अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता ,रेनू अग्रवाल ,बीना एलावादी , रूचि, शिल्पी अग्रवाल इत्यादि इनरव्हील सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मानु गुप्ता ने किया ।