रेनू अग्रवाल बनीं श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार की अध्यक्ष 

श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार की बैठक में मिली जिम्मेदारी 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियो द्वारा सर्व सम्मति से समाजसेवी रेनू अग्रवाल पत्नी  ईश्वर शरण अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया।  पूर्ति अग्रवाल पत्नी  पंकज अग्रवाल को महामंत्री,  लक्ष्मी अग्रवाल पत्नी अजीत अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सदस्यों ने तीनों नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ  के साथ स्वागत किया।

नव नियुक्त अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने  श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की सभी बहनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि मुझे सिर्फ बधाइयां और शुभकामनाएं नहीं , अपितु संगठन को आगे बढ़ाने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है । मैं आपको विश्वास दिलाती हूं , कि जो विश्वास आपने मुझ पर किया है , आप सभी के सहयोग से मैं आप सभी लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

श्री वैश्य अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *